महुआ में गूंगी किशोरी के साथ गैंगरेप
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के डगरू गांव में 10 वर्षीया गंूगी किशोरी के साथ मनचलों ने गैंगरेप किया. नाजुक हालत में पीडि़ता को पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस ने रेप करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गांव में बीती रात को बरात आयी थी. […]
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के डगरू गांव में 10 वर्षीया गंूगी किशोरी के साथ मनचलों ने गैंगरेप किया. नाजुक हालत में पीडि़ता को पीएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस ने रेप करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गांव में बीती रात को बरात आयी थी. उसी दौरान भोज खाने को गयी गूंगी किशोरी को पांच युवकों ने उठा लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. वह मौत से जूझ रही है.