भाजपा का अपराधियों से सांठ-गांठ : राजद
संवाददाता,पटनागया में डाक्टर दंपति के अपहरण को लेकर राजद ने सोमवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं का अपराधियों से चोली-दामन का संबंध है. राजद के महासचिव सनोज यादव व अशोक यादव ने कहा कि मंगल पांडे, सुशील मोदी एवं नंद किशोर यादव को कैसे मालूम हो गया कि चिकित्सक […]
संवाददाता,पटनागया में डाक्टर दंपति के अपहरण को लेकर राजद ने सोमवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं का अपराधियों से चोली-दामन का संबंध है. राजद के महासचिव सनोज यादव व अशोक यादव ने कहा कि मंगल पांडे, सुशील मोदी एवं नंद किशोर यादव को कैसे मालूम हो गया कि चिकित्सक दंपत्ति का अपहरण ही हुआ है. राज्य की पुलिस अभी सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. मामला बहुत ही संगीन है. अभी तो किसी तरह से डॉक्टर दंपति की गुमशुदगी की तलाश जारी है.