अब तक नेपाल भेजा गया 55 हजार फूड पैकेट
संवाददाता, पटनाबिहार सरकार ने आपदा की घड़ी में पड़ोसी देश नेपाल को आपदा से निबटने में मदद के लिए कई आवश्यक सामग्री रक्सौल से नेपाल भेजी . विभिन्न जिलों से भेजे गयी सामग्री में 55240 फूड पैकेट, 72 हजार आठ सौ पानी के बोतल के साथ दूसरे जिलों द्वारा 680 कार्टून पानी के बोतल नेपाल […]
संवाददाता, पटनाबिहार सरकार ने आपदा की घड़ी में पड़ोसी देश नेपाल को आपदा से निबटने में मदद के लिए कई आवश्यक सामग्री रक्सौल से नेपाल भेजी . विभिन्न जिलों से भेजे गयी सामग्री में 55240 फूड पैकेट, 72 हजार आठ सौ पानी के बोतल के साथ दूसरे जिलों द्वारा 680 कार्टून पानी के बोतल नेपाल के लिए भेजे. आपदा प्रबंधन विभाग की सूचना के अनुसार तीन मई तक राज्य सरकार ने नेपाल के लिए 4459 कंबल,1035 कार्टून और 33956 पैकेट बिस्कुट के साथ 20465 पैकेट मैगी, 1303 साड़ी, 736 धोती, 1300 पोलीथिन शीट, एक हजार बेड सीट, 450 तारपोलिन, 40 किलो और एक सौ बैग ब्लीचिंग पाउडर, 50 पीस मोमबत्ती, 50 पीस किचेन सेट, 50 पीस कवर वाली बाल्टी, 530 साबुन, 13 क्विंटल नमक, चार हजार किलो चूड़ा, 11.1 क्विंटल गुड़, 53 क्विंटल चावल, चार क्विंटल दाल, छह क्विंटल सत्तू, 114 बैग मुरही, चार क्विंटल भूना चना, नौ पीस टैंट और पांच कार्टून दिया सलाई भेजा.