जुलाई-अगस्त से शुरू होगी बुद्ध स्मृति पार्क परिसर में बनी मल्टी स्टोरी पार्किग, एक साथ पार्क होंगे 350 वाहन
पटना: बुद्ध स्मृति पार्क परिसर में निर्मित जी प्लस थ्री फ्लोर की मल्टी स्टोरी पार्किग जुलाई-अगस्त से शुरू हो जायेगी. पार्किग का रास्ता नहीं होने से तीन वर्षो से उद्घाटन नहीं हो सका. अब रास्ता का विवाद खत्म हो गया है और अगले तीन माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के साथ-साथ इसे आम […]
पटना: बुद्ध स्मृति पार्क परिसर में निर्मित जी प्लस थ्री फ्लोर की मल्टी स्टोरी पार्किग जुलाई-अगस्त से शुरू हो जायेगी. पार्किग का रास्ता नहीं होने से तीन वर्षो से उद्घाटन नहीं हो सका. अब रास्ता का विवाद खत्म हो गया है और अगले तीन माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के साथ-साथ इसे आम आदमी के लिए खोल दिया जायेगा. जंकशन के समीप बुद्ध स्मृति पार्क में आने वाले पर्यटकों को वाहन बाहर ही लगाना पड़ता है.
इस रोड में कहीं पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ा करते हैं. जंकशन गोलंबर,स्टेशन रोड,चांदनी मार्केट,वीणा सिनेमा और फ्रेजर रोड पर वाहन से आने वाले लोगों के लिए कहीं समुचित पार्किग नहीं है. इस कारण जाम की समस्या रहती है.
बुद्ध स्मृति पार्क परिसर के पश्चिम-दक्षिण में मल्टी स्टोरी वाहन पार्किग बना है. 60 लाख की लागत से लाइटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ स्वचालित मशीन लगी है. पार्किग में एक साथ तीन से साढ़े तीन सौ वाहन खड़ा करने की क्षमता है. पार्क में वाहन खड़ा करने के लिए अंदर से रास्ता है जबकि बाहरी लोगों के लिए बाहर से रास्ता बना है. बाहरी रास्ता नहीं मिलने के कारण पार्किग का उद्घाटन लटका हुआ था.
लगेगा पार्किग शुल्क
पार्किग में वाहन लगाने पर शुल्क देना होगा. फिलहाल शुल्क तय नहीं है. बुडको ने बताया कि पार्किग के रख-रखाव व शुल्क वसूली के लिए निजी एजेंसी का चयन किया जायेगा. पार्किग के प्रवेश द्वार पर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगेगी,जो वाहन का नंबर व समय दर्ज करेगी. पार्किग शुल्क पहले घंटा के लिए होगा और इसके बाद हर घंटा पार्किग शुल्क बढ़ता जायेगा.
मल्टी स्टोरी पार्किग का उद्घाटन सड़क नहीं होने के कारण रुका हुआ था. अब रास्ता मिल गया है और टेंडर भी निकाल दिया गया है. दो से तीन माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा कर पार्किग का उद्घाटन हर-हाल में कर दिया जायेगा.’
डीके शुक्ला, एमडी, बुडको