13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

422 प्रखंडों को मिलेगी गाड़ी, 246 अंचल सह प्रखंडों में नया भवन

राज्य सरकार प्रदेश के 246 प्रखंड सह अंचलों में नया भवन बनाने की मंजूरी दी है. इन जगहों पर मौजूदा भवन जर्जर हैं या पुराने हो चुके हैं.

संवाददाता,पटना राज्य सरकार प्रदेश के 246 प्रखंड सह अंचलों में नया भवन बनाने की मंजूरी दी है. इन जगहों पर मौजूदा भवन जर्जर हैं या पुराने हो चुके हैं. राज्य कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को इसके लिए 59 अरब 94 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. प्रत्येक अंचल सह प्रखंड भवन परिसर के निर्माण पर तीस करोड़ 74 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट ने 422 प्रखंडों में नयी गाड़ी खरीद की भी मंजूरी दी है. कैबिनेट ने जेम पोर्टल से खरीद के लिए 59 करोड़ आठ लाख रुपये की मंजूरी दी है. नालंदा के बिहारशरीफ अंचल परिसर में भवन, गेस्ट हाउस एवं आवासीय परिसर के निर्माण की मंजूरी देेते हुए 23 करोड़ रुपये जारी किये गये. पश्चिम चंपारण जिले में लव कुश इको टूरिज्म पार्क के निर्माण पर 51 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च किये जाने की मंजूरी दी गयी. पूर्वी चंपारण के सुगौली और सीवान के जीरादेई में पांच सौ साठ-पांच सौ ससठ बेड के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण की कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके निर्माण पर 118 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मुंडेश्वरी मंदिर तक चढ़ाई के लिए रोप- वे निर्माण को मंजूरी कैबिनेट ने 26 जिले के 72 चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगाने की मंजूरी दी गयी. सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी को पांच साल तक रखरखाव की जिम्मेवारी भी लेनी होगी. इसके लिए 35 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च की मंजूरी दी गयी है. कैमूर जिला स्थित मुंडेश्वरी मंदिर तक चढ़ाई के लिए रोप- वे निर्माण की मंजूरी दी गयी है. इसके लिए पर्यावरण क्लीयरेंस और जमीन आवंटन की स्वीकृति प्रदान की गयी. कैबिनेट ने हर घर नल जल योजना के छूटे हुए 16124 टोलों में पानी पहुंचाने के लिए 3611 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.इसके साथ ही पीएचइडी के पंप आॅपरेटर और इलेक्ट्रिशियन भर्ती नियमावली को भी मंजूरी प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें