बिहार : अलग-अलग सड़क हादसे में 9 की मौत, 15 घायल

पटना : बिहार में अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार को नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि पंद्रह अन्य के घायल होने की खबर है. मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत मझौलिया चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर आज सुबह बस ने एक छात्र को कुचल दिया. जिससे छात्र की घटनास्थल पर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 4:39 PM

पटना : बिहार में अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार को नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि पंद्रह अन्य के घायल होने की खबर है. मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत मझौलिया चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर आज सुबह बस ने एक छात्र को कुचल दिया. जिससे छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इस मामले पर जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी अंजली झा ने बताया कि मृतक छात्र का नाम गजाला परवीन है, जो साइकिल से ट्यूशन पढने जा रही थी. उन्होंने बताया कि हादसे के बस चालक लेकर फरार हो गया. इस हादसे के बाद उग्र स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 से गुजर रही एक अन्य बस को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं भीड़ ने करीब 30 अन्य वाहनों के शीशे तोड़ दिये तथा सड़क को भी जाम कर दिया.

वहीं, भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना अंतर्गत श्रीरामपुर गांव के निकट आज अहले सुबह एक डीजे वाहन के असंतुलित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि इस हादसे में छह अन्य घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

अकबरनगर थाना अध्यक्ष बरुण कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में बजरंगी तांती (19), कन्हाई तांती (19) एवं विकास कुमार (22) शामिल हैं. ये सभी डिहदरियापुर गांव में एक शादी समारोह में भाग लेकर चटश्रीरामपुर गांव लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों में से एक जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है को इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में घायल अन्य पांच लोगों का इलाज सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में जारी है.

Next Article

Exit mobile version