नीतीश सरकार हर मोर्च पर विफल : सुशील मोदी

पटना: भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर अपराध से जुड़े मामलों में भारी इजाफा हुआ है. वहीं, शिक्षकों के हड़ताल के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 5:59 PM

पटना: भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर अपराध से जुड़े मामलों में भारी इजाफा हुआ है. वहीं, शिक्षकों के हड़ताल के कारण सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. यहीं नहीं राज्य में किसानों की दुर्दशा का आलम यह है कि अब वे आत्महत्या करने को विवश हो गये है.

सुशील कुमार मोदी ने राज्य में बढ़ते अपराध का हवाला देते हुए कहा कि गया में डॉक्टर दंपति के अपहरण को लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनका पता लगाने में सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मिल रही असफलताओं के बावजूद सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आपत्ति जनक बयान दे रहे है. बिहार सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में किसान अब आत्महत्या करने पर विवश हो रहे है. शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से स्कूली छात्रों की शिक्षा में आई रुकावट के लिए भी उन्होंने नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

साथ ही सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि स्थानीय प्राधिकार के चुनाव गंठबंधन दलों से मिलकर लड़ा जायेगा और इस मामले पर गंठबंधन दलों से बात हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version