वाजपेयी डी-लिट का का मानद उपाधि प्रदान करेगा एमपी का विवि

भोपाल : मध्य प्रदेश भोज (खुला) विश्वविद्यालय भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन सहित अन्य क्षेत्रोें में उनके योगदान के लिए डी-लिट की मानद उपाधि प्रदान करेगा. एमपीबीओयू के कुलपति तारिक जफर ने बताया कि विवि ने जुलाई, 2014 में वाजपेयी को इस सम्मान से सम्मानित करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:05 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश भोज (खुला) विश्वविद्यालय भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन सहित अन्य क्षेत्रोें में उनके योगदान के लिए डी-लिट की मानद उपाधि प्रदान करेगा. एमपीबीओयू के कुलपति तारिक जफर ने बताया कि विवि ने जुलाई, 2014 में वाजपेयी को इस सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया था, लेकिन औपचारिक रूप से बुधवार को नयी दिल्ली स्थित उनके आवास पर उन्हें यह उपाधि प्रदान की जायेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं उन्हें यह उपाधि देंगे. इस मौके पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी, सांसद आलोक संजार और राज्य कैबिनेट के अन्य सदस्य व कुलपति भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version