नदी में ऊपर आकर फिर गायब हो गया था शव
गोपालगंज . नारायणी नदी में हेमू छापर गांव के समीप अचानक लापता छात्र कुंदन कुमार की शव को दोपहर में लोगों ने देखा. जैसे ही शव की ओर एनडीआरएफ की टीम बढ़ी की शव गायब हो गया. काफी छान बीन के बाद जहां छात्र नहाने गये थे. वहीं, से शव को बरामद किया गया. ब्रज […]
गोपालगंज . नारायणी नदी में हेमू छापर गांव के समीप अचानक लापता छात्र कुंदन कुमार की शव को दोपहर में लोगों ने देखा. जैसे ही शव की ओर एनडीआरएफ की टीम बढ़ी की शव गायब हो गया. काफी छान बीन के बाद जहां छात्र नहाने गये थे. वहीं, से शव को बरामद किया गया. ब्रज किशोर सिंह के घर से एक साथ दो बच्चों की मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है. पूरा परिवार सदमा में है. परिवार के लोगों को आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा. शव नहीं मिलने तक कुंदन की मां इंदू देवी को भरोसा था कि बेटा की जान बच सकती है. लेकिन जब शव मिलने की खबर आयी तो वह सदमा में बेहोश हो गयी. बेहोशी को देख आसपास के लोग उन्हें संभालने में जुटे हुए थे. वही पिता के कंधा पर जब बेटा का शव लेकर लोग निकले तो ग्रामीणों के आंखों से भी आंसू निकल आये.