दिल्ली के लिए नहीं मिल रहा कनफर्म टिकट
गोपालगंज . आरक्षण काउंटर पर टिकट के लिए लाइन लग रही है, पर यात्रियों को कनफर्म टिकट नहीं मिल रही है. शादी-विवाह के मौके पर दूर-दराज से अपने परिवार के साथ आये लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि लग्न में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि नगरों से लोग […]
गोपालगंज . आरक्षण काउंटर पर टिकट के लिए लाइन लग रही है, पर यात्रियों को कनफर्म टिकट नहीं मिल रही है. शादी-विवाह के मौके पर दूर-दराज से अपने परिवार के साथ आये लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि लग्न में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि नगरों से लोग अपने-अपने घरों को आये हैं. इनमें व्यवसायी, कर्मी व छात्र-छात्राएं सभी हैं. हालांकि आरक्षित टिकट रेलवे आरक्षण केंद्र के बावजूद बाहर नेट से भी निकाले जा रहे हैं. बाहर नेट वालों के यहां भी आरक्षित टिकट के लिये अफरा-तफरी का माहौल है. बाहर जाने वाले लोग किसी भी हालत में आरक्षित टिकट लेना चाहते हैं. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली जाने वाले लोगों को हो रही है.