profilePicture

पंडारक की खबर सं / पेज 6

प्रेमी युगल बरामद, भागने में मदद करनेवाले तीन पकड़ाये पंडारक . पुलिस ने मंगलवार को पुनारख स्टेशन के निकट प्रेमी युगल को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके तीन सहयोगी को पकड़ा है, जिन्होंने भागने में मदद की थी. प्रेमिका बक्सर के नावा नगर थाने के बुहरैला गांव की रहनेवाली है. वहीं , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:05 PM

प्रेमी युगल बरामद, भागने में मदद करनेवाले तीन पकड़ाये पंडारक . पुलिस ने मंगलवार को पुनारख स्टेशन के निकट प्रेमी युगल को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने उनके तीन सहयोगी को पकड़ा है, जिन्होंने भागने में मदद की थी. प्रेमिका बक्सर के नावा नगर थाने के बुहरैला गांव की रहनेवाली है. वहीं , प्रेमी शशिकांत कुमार बक्सर जिले के मुरार थाने के पुरैना गांव का रहनेवाला है. पकड़े गये तीनों सहयोगी एनटीपीसी के विभिन्न कंपनियों में मजदूर का काम करते हैं. सभी सहयोगी उसी जिले के रहनेवाले बताये जाते हैं. इनमें से एक लड़के का रिश्तेदार है. पुलिस का कहना है कि शादी के उद्देश्य से दोनों अपने-अपने घर से फरार हुए थे. दोनों एक ही जाति के हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. पावर ग्रिड में तकनीकी बाधा उत्पन्न होने से विद्युत बाधित पंडारक . पावर ग्रिड में तकनीकी बाधा उत्पन्न होने से पंडारक प्रखंड मुख्यालय सहित पांच पंचायतों में लगभग सात से आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति सोमवार की रात बाधित रही. विद्युत सेवा ठप होने से लोगों को रात भर बिना पंखे के गरमी में रहना पड़ा, जिससे लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version