टेंपो व मोटरसाइकिल में टक्कर में एक युवक की मौत
खबर-1 (फोटो)सिलाव (नालंदा) . बिहारशरीफ-राजगीर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 82 पर मंगलवार की रात श्री गांधी उच्च विद्यालय के समीप बिहारशरीफ की ओर से आ रहे टेंपो और राजगीर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल दोनों में टक्कर हो गयी. मोटरसाइकिल (बीआर-01सीबी/8163) पर बैठे दो युवक में से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, […]
खबर-1 (फोटो)सिलाव (नालंदा) . बिहारशरीफ-राजगीर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 82 पर मंगलवार की रात श्री गांधी उच्च विद्यालय के समीप बिहारशरीफ की ओर से आ रहे टेंपो और राजगीर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल दोनों में टक्कर हो गयी. मोटरसाइकिल (बीआर-01सीबी/8163) पर बैठे दो युवक में से एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरा युवक पूरी तरह जख्मी हालत में बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां से पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक का नाम अजय कुमार पिता प्रथम देव प्रसाद, घायल युवक का नाम संजय कुमार पिता चंदु प्रसाद दोनों युवक बिहारशरीफ गढ़ पर का रहनेवाला है. यह जानकारी सिलाव थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने दी.