कोलकाता में की शादी और फिर किया इनकार

पटना. विवाहिता अनिता से जानीपुर के नगमा का रहनेवाला अवधेश कुमार कुशवाहा ने कोलकाता में 16 अप्रैल को शादी की और अब साथ रहने को तैयार नहीं है. यहां तक की उसके परिजन यह बता रहे है कि शादी हुई ही नहीं है, जबकि अनिता के पास शादी के तमाम फोटोग्राफ है. अंत में अनिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

पटना. विवाहिता अनिता से जानीपुर के नगमा का रहनेवाला अवधेश कुमार कुशवाहा ने कोलकाता में 16 अप्रैल को शादी की और अब साथ रहने को तैयार नहीं है. यहां तक की उसके परिजन यह बता रहे है कि शादी हुई ही नहीं है, जबकि अनिता के पास शादी के तमाम फोटोग्राफ है. अंत में अनिता ने मंगलवार को पति व उसके परिजनों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की. जिसमें उसने यह भी आरोप लगाया है कि शादी करने के बाद जमीन व रिसेप्शन के नाम पर उससे ढ़ाई लाख रुपये भी ले लिये गये. शिकायत मिलने पर तुरंत ही महिला थाना की पुलिस पदाधिकारी ने अवधेश के पिता के मोबाइल पर बात की, तो उसने फिर से शादी न होने की जानकारी दी. महिला पुलिस ने बुधवार को अवधेश के पिता को थाने में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि महिला की एक शादी पहले भी हो चुकी थी. लेकिन, पति से अलग हो कर वह मुसल्लहपुर हाट में रहती थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती रिश्ते में देवर लगनेवाले अवधेश से हुई और दोनों ने शादी कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version