सितंबर तक सिपारा फ्लाइओवर का काम होगा पूरा
संवाददाता,पटनान्यू बाइपास में जाम से जल्द ही निजात मिलने की संभावना है. न्यू बाइपास पर मीठापुर बस स्टैंड व जीरो माइल के पास बन रहे दो फ्लाइओवरों का काम सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. एनएचएआइ के अनुसार, इन फ्लाइओवरों का निर्माण काम तेजी से हो रहा है. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन का निर्माण पूरा होने […]
संवाददाता,पटनान्यू बाइपास में जाम से जल्द ही निजात मिलने की संभावना है. न्यू बाइपास पर मीठापुर बस स्टैंड व जीरो माइल के पास बन रहे दो फ्लाइओवरों का काम सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. एनएचएआइ के अनुसार, इन फ्लाइओवरों का निर्माण काम तेजी से हो रहा है. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन का निर्माण पूरा होने के बाद पटना शहर की ओर इसका विस्तार किया जा रहा है. शहर में दीदारगंज से आगे मीठापुर बस स्टैंड की ओर न्यू बाइपास पर ट्रैफिक को स्मूथ बनाने के लिए दो फ्लाइओवरों का निर्माण हो रहा है. मीठापुर बस स्टैंड से आगे सिपारा के पास तीन मुख्य सड़कों को जोड़ने की योजना है. इनमें पटना -बख्तियारपुर फोरलेन के अलावा पटना-आरा-बक्सर और पटना-गया-डोभी सड़क शामिल हैं. इनकी कनेक्टिविटी होने से आवागमन में सहूलियत होगी. पटना-गया-डोभी फोरलेन का निर्माण शुरू हो गया है. इसके पूरा होने में तीन साल लगेंगे, जबकि पटना-आरा-बक्सर फोरलेन के निर्माण के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है.