सीवान में युवती पर एसिड अटैक, चेहरा झुलसा
देर रात पीएमसीएच के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में कराया गया भरती, 44 प्रतिशत जली युवती पटना/सीवानसीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव में मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे एक युवती के घर में घुस कर गांव के मनबढ़ों ने उसके चेहरे पर एसिड झोंक दिया. इससे उसका चेहरा और सीना बुरी तरह झुलस गया. […]
देर रात पीएमसीएच के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में कराया गया भरती, 44 प्रतिशत जली युवती पटना/सीवानसीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव में मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे एक युवती के घर में घुस कर गांव के मनबढ़ों ने उसके चेहरे पर एसिड झोंक दिया. इससे उसका चेहरा और सीना बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद हमलावार भाग निकले जबकि युवती चीखने लगी. घरवाले युवती के पास पहुंचे, तो उसके चेहरे पर बडे़-बडे़ फफोले पड़ चुके थे और वह बार-बार बेहोश हो रही थी. सीवान के जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद युवती को पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया. रात के करीब 11 बजे उसे प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भरती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवती की 30 मई को शादी होनेवाली है.