हाजीपुर में गैस एजेंसी कर्मी से 7.5 लाख लूटे

हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर से अपराधियों ने तथागत गैस एजेंसी के एक कर्मी से साढ़े सात लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद दो बाइकों पर आये चार अपराधी फायरिंग करते हुए आरएन कॉलेज की ओर भाग गये. सभी अपराधियों ने हेलमेट लगा रखे थे, जिससे उसकी पहचान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:43 AM

हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर से अपराधियों ने तथागत गैस एजेंसी के एक कर्मी से साढ़े सात लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद दो बाइकों पर आये चार अपराधी फायरिंग करते हुए आरएन कॉलेज की ओर भाग गये. सभी अपराधियों ने हेलमेट लगा रखे थे, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पायी.

बाजार समिति के समीप तथागत गैस एजेंसी (इंडेन) के मालिक ने बताया कि सुरेश कुमार एवं पृथ्वी राजकुमार एजेंसी से रुपये लेकर इलाहाबाद बैंक के चौहट्टा ब्रांच में जमा करने गये थे. इसी दौरान बैंक के गेट के सामने गाड़ी से उतरने के क्रम में चारों अपराधी फायरिंग कर पैसे लूट कर भाग गये. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ पंकज रावत एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. एजेंसी के कर्मी से पूछताछ की. मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

चार माह में लूटे 63 लाख : शहर में लगातार रुपये लूट कांडों को अंजाम देनेवाले अपराधियों के गैंग का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी कामयाबी हाथ नहीं लग रही है. पिछले चार महीनों में सिर्फ हाजीपुर में 63 लाख रुपये की लूट हो चुकी है. अब तक गैस एजेंसी, बैंक एवं फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लुटेरों ने निशाना बनाया है. एसपी ने भी इन लूटकांडों के उद्भेदन में लगे पुलिस पदाधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट मांगी है.

Next Article

Exit mobile version