परिजनों से की गयी पूछताछ में हुआ खुलासा, पिता ने तय की थी मासूम की शादी

पटना: आर ब्लॉक के रोड नंबर-8 में स्थित झोपड़पट्टी में आठ साल के मासूम की जबरन शादी कराये जाने के मामले में महिला थाने की पुलिस ने उसके पिता दिनेश यादव व मामा के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इससे पूर्व मंगलवार को उसकी मां व अन्य परिजनों से सचिवालय थाना व महिला थाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:46 AM
पटना: आर ब्लॉक के रोड नंबर-8 में स्थित झोपड़पट्टी में आठ साल के मासूम की जबरन शादी कराये जाने के मामले में महिला थाने की पुलिस ने उसके पिता दिनेश यादव व मामा के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इससे पूर्व मंगलवार को उसकी मां व अन्य परिजनों से सचिवालय थाना व महिला थाना पुलिस ने पूछताछ की.

जिसमें यह बात सामने आयी कि मासूम के पिता दिनेश यादव (मुंगेर) ने पूर्णिया में 30 साल के युवक से शादी तय की थी. परिजनों को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि वह लड़का कौन है और पूर्णिया में कहां रहता है और क्या करता है.

इस शादी का परिजनों ने विरोध किया था. लेकिन, दिनेश के दबाव के कारण विरोध नहीं कर पाये थे. मंगलवार को पूर्णिया से बरात आनेवाली थी. लेकिन, इसी बीच इस मामले का खुलासा हो गया और पिता दिनेश यादव फरार हो गया. दिनेश ने छह दिन पूर्व उसकी नानी खुशबू देवी के मुंगेर तारापुर स्थित घर से मासूम व अन्य परिजनों को पटना लाया था और शादी की तैयारी शुरू कर दी थी. जिसका सभी ने विरोध किया था. मासूम का पिता दिनेश अकेले ही आर ब्लॉक के रोड नंबर आठ में स्थित झोपड़पट्टी में रहता था. वह सुबह में अपने काम पर चला जाता था और रात नौ बजे अपने घर पहुंचता था. वह अपने पड़ोस के रहनेवालों से भी बात नहीं करता था. पड़ोसियों को इस बात की भी जानकारी नहीं होती थी.

सचिवालय थाने से मामला महिला थाने को सौंपा गया
सचिवालय थाना पुलिस ने मासूम को महिला थाना पुलिस को सौंप दिया है. सारे मामले की मॉनीटरिंग सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा खुद कर रहे थे. इसके साथ ही पुलिस मासूम की मां से पूछताछ करने में लगी है. उसकी मां भी पूछताछ में कुछ नहीं बता पा रही है. वह केवल इतनी ही जानकारी दे रही है कि सारी जानकारी उसके पति दिनेश को ही थी. उसने कैसे शादी तय की और क्या किया, उन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. इधर महिला थाने में मासूम गुमशुम बैठी थी और वह खाना भी नहीं खा रही थी. काफी मुश्किल के बाद शाम में उसे खाना खिलाया गया.

Next Article

Exit mobile version