नेपाल की बाढ़ से बिहार को बचाने पर खर्च होंगे 9.76 करोड़
पटना: हर साल नेपाल के रास्ते बिहार में आनेवाली बाढ़ से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग अभी से ही सक्रिय हो गया है. नेपाल की बाढ़ से बिहार के बचाव के लिए विभाग ने दो योजनाओं पर 9. 76 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत नेपाल और बिहार […]
पटना: हर साल नेपाल के रास्ते बिहार में आनेवाली बाढ़ से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग अभी से ही सक्रिय हो गया है. नेपाल की बाढ़ से बिहार के बचाव के लिए विभाग ने दो योजनाओं पर 9. 76 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है.
इस योजना के तहत नेपाल और बिहार साइड में भी काम कराया जायेगा. जल संसाधन विभाग ने नेपाल के खजुरा नाला और भारत-नेपाल के भाग में कमला बलान बायां व दायां तटबंधों के निर्माण का निर्णय लिया है.
विभाग ने खजुरा नाला के रिग्रेडिंग और रिसेक्सनिंग का निर्णय लिया है. इस पर विभाग आठ करोड़ रुपये खर्च करेगा. उसी तरह विभाग ने बिहार और नेपाल की सीमा पर कमला बलान के दायां व बायां तटबंध का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया है. नेपाल और बिहार के साइड में तटबंध निर्माण के लिए विभाग ने 176. 15 लाख की स्वीकृति दी है. दोनों योजनाओं का टेंडर इसी माह फाइनल होना है.