हटाये गये गया के एसएसपी, मनु महाराज को मिली कमान

पटना: राज्य सरकार ने प्रदेश में विधि-व्यवस्था में कोताही को गंभीरता से लेते हुए एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय और गया के एसएसपी पी कन्नन समेत 16 आइपीएस अधिकारियों को वर्तमान पद से हटा कर नये अधिकारियों की तैनाती की है. मंगलवार को दिल्ली रवानगी के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:50 AM
पटना: राज्य सरकार ने प्रदेश में विधि-व्यवस्था में कोताही को गंभीरता से लेते हुए एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय और गया के एसएसपी पी कन्नन समेत 16 आइपीएस अधिकारियों को वर्तमान पद से हटा कर नये अधिकारियों की तैनाती की है. मंगलवार को दिल्ली रवानगी के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसके बाद पुलिस सेवा में भारी फेरबदल का फैसला किया गया.
गया में डॉक्टर दंपति के अपहरण मामले में राज्य सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. वहां के वर्तमान एसएसपी पी कन्नन को हटा कर आइजी का सहायक (निरीक्षण) के पद पर भेजा गया है, जबकि तेज-तर्रार अधिकारी माने जानेवाले मनु महाराज को वहां का एसएसपी बनाया गया है. मनु महाराज की जगह पूर्णिया के एसपी एके सत्यार्थी को दरभंगा भेजा गया है, जबकि निशांत कुमार तिवारी को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है.

इसके अलावा कुंदन कृष्णन को पटना का फिर से आइजी बनाया गया है. 1994 बैच के आइपीएस कुंदन कृष्णन वर्तमान में आइजी, एटीएस और आइजी (मुख्यालय) के अतिरिक्त प्रभार में थे. एडीजी (मुख्यालय) के पद पर सुनील कुमार को तैनात किया गया है. एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
मालूम हो कि सोमवार को बुद्ध जयंती के समारोह में भाग लेने बोधगया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉक्टर पंकज गुप्ता के परिजनों ने मिल कर वहां के एसएसपी पी कन्नन की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अपहरण के बाद चार घंटे तक लगातार फोन करने के बावजूद एसएसपी ने फोन नहीं उठाया था.
हटाये गये गया के एसएसपी, मनु महाराज को मिली कमान 2

Next Article

Exit mobile version