profilePicture

राज्यकर्मियों का डीए भी 6 प्रतिशत बढ़ेगा

पटना : केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (डीए) में छह फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है. इसकी घोषणा जल्द ही होने की संभावना है. आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मसौदे पर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जायेगी. फिलहाल इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:21 AM

पटना : केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (डीए) में छह फीसदी बढ़ोतरी करने जा रही है. इसकी घोषणा जल्द ही होने की संभावना है. आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मसौदे पर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जायेगी. फिलहाल इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करके विभागीय मंत्री के पास भेज दिया गया है.

वर्तमान में राज्यकर्मियों का डीए 107 प्रतिशत है. बढ़ोतरी के बाद यह 113 प्रतिशत हो जायेगा. इसका यह फायदा कर्मचारियों को एक जनवरी, 2015 से दिया जायेगा. राज्य में कर्मचारियों की संख्या करीब चार लाख है. साथ ही करीब 4.21 लाख पेंशनधारी भी हैं. इससे सरकार के खजाने पर करीब 600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version