वार्ता शुरू, गतिरोध टूटने की उम्मीद

बिहटा: मेगा औद्योगिक पार्क से प्रभावित किसानों का अनशन शनिवार को 13 वें दिन भी जारी रहा. जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार को तीसरी बार वार्ता की पहल की गयी. डीएम के निर्देश पर अनशनकारी किसानों से वार्ता के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एस भारती, अनुमंडलाधिकारी दानापुर कुमार राहुल व डीएसपी दानापुर सुशांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 6:47 AM

बिहटा: मेगा औद्योगिक पार्क से प्रभावित किसानों का अनशन शनिवार को 13 वें दिन भी जारी रहा. जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार को तीसरी बार वार्ता की पहल की गयी. डीएम के निर्देश पर अनशनकारी किसानों से वार्ता के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एस भारती, अनुमंडलाधिकारी दानापुर कुमार राहुल व डीएसपी दानापुर सुशांत कुमार सरोज धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसानों से कहा कि उनकी मुख्य मांग एक परियोजना एक दर की बात को डीएम ने सरकार तक पहुंचा दिया है. चूंकि यह नीतिगत मामला है, इसलिए इस पर अंतिम फैसला सरकार के स्तर पर ही होगा. बची जमीन को रैयती घोषित करने के संबंध में बिहटा के अंचलाधिकारी को जल्द इस मामले को निबटाने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय मजदूरों एवं युवाओं को निर्माण कार्य में प्राथमिकता के बाबत एडीएम ने निर्माण कार्य में लगी कंपनी से बात करने व प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी के संबंध में प्रावधान के अनुसार विचार करने का आश्वासन दिया.

डीएम से करेंगे वार्ता
वहीं, किसानों ने साफ तौर से कहा कि जब तक डीएम अपने स्तर से पहल करते हुए धरना स्थल पर आकर अनशनकारी किसानों से नहीं मिलेंगे, धरना व अनशन जारी रहेगा. किसानों की तरफ से वार्ता में अजीत कुमार, अमरनाथ प्रसाद, डॉ आनंद कुमार, रवींद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सिम्मी कुमारी, विधायक भाई वीरेंद्र, बालेश्वर शर्मा व निर्भय सिंह शामिल थे.

इसके बाद वार्ता करने आये वरीय एडीएम एस भारती ने आंदोलनकारी किसानों को आश्वस्त किया है कि किसानों के मांग के अनुसार रविवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ एन सरवन कुमार घटनास्थल पर पहुंच किसानों के समस्याओं से रू- ब- रू होंगे . वहीं , उन्होंने किसानों से अपना अनशन समाप्त करने की अपील की. धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने संभावना जतायी है कि अगर जिलाधिकारी से किसानों से सार्थक बात होती , तो किसान अपना आंदोलन समाप्त करने पर विचार कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version