कैंसर को भी मात देता है योग

फोटो: 14- एनसीसी कैडेट्स को योग सिखाते योगाचार्यसीवान . योग में कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी मात देने की शक्ति है़ पहले विश्व समुदाय योग विद्या को अपनाने में विश्वास नहीं करता था़ परंतु समय के साथ आज विश्व समुदाय इसे अपना रहा है़ उक्त बातें बुधवार को दूसरे दिन योग के गुर सिखाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:05 PM

फोटो: 14- एनसीसी कैडेट्स को योग सिखाते योगाचार्यसीवान . योग में कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी मात देने की शक्ति है़ पहले विश्व समुदाय योग विद्या को अपनाने में विश्वास नहीं करता था़ परंतु समय के साथ आज विश्व समुदाय इसे अपना रहा है़ उक्त बातें बुधवार को दूसरे दिन योग के गुर सिखाते हुए योगाचार्य विनोद कुमार पांडे ने एनसीसी कैडेट्स से कहीं़ उन्हांेने कहा कि कपाल भांंती व अनुलोम-विलोम जैसी छोटी-सी योग की क्रिया कर मनुष्य आजीवन स्वस्थ रह सकता है़ मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 जून को विश्वयोग दिवस मनाने की घोषणा के बाद सातवीं बिहार बटालियन द्वारा एनसीसी कैडेटों को योग का प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है़ इसकी शुरुआत मंगलवार को हुई़ इस योग शिविर में डीएवी महाविद्यालय, डीएवी उच्च विद्यालय व इसलामियां महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स योग के गुर सीख रहे हैं़ दूसरे दिन पांच दर्जन से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया़ इस मौके पर हवलदार बीके सिंह, हवलदार रमेश चंद्रा, कैप्टन कैलाश पति गोस्वामी, मो़ इलियास व तरुण पाठक सहित एनसीसी कैडेट्स हेमंत, सलमान, लक्ष्मी, नीतू, काजल, रेहाना,राज नंदनी, मधु, सुधीर, रुखसाना, सोनम, प्रियंका, गोविंदा, प्रमोद सहित कई शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version