सड़क पर बह रहा पानी

पटना: पत्रकार नगर इलाके में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं, इस इलाके में खुला एक मैनहोल मौत को आमंत्रण दे रहा है. शानिवार को अचानक नाले का पानी सड़क पर भर जाने से स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ गयी. इस मामले को लेकर इंडियन सोसाइटी क्लब ने वार्ड नंबर 44 विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 6:51 AM

पटना: पत्रकार नगर इलाके में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं, इस इलाके में खुला एक मैनहोल मौत को आमंत्रण दे रहा है. शानिवार को अचानक नाले का पानी सड़क पर भर जाने से स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ गयी.

इस मामले को लेकर इंडियन सोसाइटी क्लब ने वार्ड नंबर 44 विधायक और पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पत्रकार नगर इलाके के वार्ड नंबर 44 की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है. सड़क पर नाले का गंदा पानी बहता रहता है. पानी के रास्ते बच्चों को स्कूल जाना-आना पड़ता है.

वहीं हार्ट हॉस्पिटल और एक सरकारी विद्यालय भी है. ऐसे में बच्चों और मरीजों में संक्र मण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अभय शर्मा, सदस्य गौतम, विष्णुदेव, राजू, राजेश, काली, सत्तन, धर्मेद्र, मंटू यादव, जोगी जी, अशोक, बॉक्सर, सुधीर, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version