खगडि़या की औषधि निरीक्षक निलंबित
पटना . औषधि निरीक्षक, खगडि़या सीमा कुमारी को कदाचार व अनियमित कार्य करने का दोषी पाते हुए बुधवार को निलंबित कर दिया गया. दवा दुकानदारों से अभद्र व्यवहार करने के साथ भयादोहन कर राशि उगाही का आरोप है. निलंबन के बाद सीमा कुमारी को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान उनके मुख्यालय से देय होगा बशर्ते […]
पटना . औषधि निरीक्षक, खगडि़या सीमा कुमारी को कदाचार व अनियमित कार्य करने का दोषी पाते हुए बुधवार को निलंबित कर दिया गया. दवा दुकानदारों से अभद्र व्यवहार करने के साथ भयादोहन कर राशि उगाही का आरोप है. निलंबन के बाद सीमा कुमारी को जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान उनके मुख्यालय से देय होगा बशर्ते वह निलंबन अवधि में निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहेंगी.