एस कुमार स्वामी फिर बने एक्टू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहार से तीन लोग बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जबकि दो राष्ट्रीय सचिवसंवाददाता, पटनाएस कुमार स्वामी एक्टू के फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये हैं. बुधवार को पटना में हुए एक्टू के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन हुए चुनाव में वे एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये. एक्टू के राष्ट्रीय महासचिव पद पर इस बार […]
बिहार से तीन लोग बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जबकि दो राष्ट्रीय सचिवसंवाददाता, पटनाएस कुमार स्वामी एक्टू के फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये हैं. बुधवार को पटना में हुए एक्टू के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन हुए चुनाव में वे एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये. एक्टू के राष्ट्रीय महासचिव पद पर इस बार राजीव डुगरी का कब्जा हो गया. अब-तक स्वपन मुखर्जी एक्टू के महासचिव थे. एक्टू के चुनाव में बिहार से तीन लोग उपाध्यक्ष, जबकि दो लोग सचिव चुने गये हैं. बिहार के शशि यादव, श्याम लाल और एसके शरण को उपाध्यक्ष, जबकि आरएन ठाकुर और रण विजय कुमार को सचिव पद पर जीत मिली है. एक्टू के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुए चुनाव में 15 उपाध्यक्ष और 16 सचिव पद के लिए वोटिंग हुई. इसके अलावा एक्टू की 195 सदस्यीय काउंसेलिंग और 66 सदस्यीय वर्किंग कमेटी का भी गठन किया गया.