साड़ी,कुरती व ब्राइडल लहंगा की नयी रेंज जालान शॉप में,विज्ञापन

संवाददाता,पटना लगन को देखते हुए जालान शॉप में मथुरा साड़ी, कुरती और ब्राइडल लहंगा की नयी रेंज आयी है. शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि मथुरा की साडि़यां जहां 78 रुपये से 400 रुपये के रेंज में उपलब्ध हैं, वहीं ब्राइडल लहंगा 5000 रुपये से 30000 रुपये के बीच है. लगन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:05 PM

संवाददाता,पटना लगन को देखते हुए जालान शॉप में मथुरा साड़ी, कुरती और ब्राइडल लहंगा की नयी रेंज आयी है. शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि मथुरा की साडि़यां जहां 78 रुपये से 400 रुपये के रेंज में उपलब्ध हैं, वहीं ब्राइडल लहंगा 5000 रुपये से 30000 रुपये के बीच है. लगन के लिए बॉम्बे स्पेशल बरतन भी मंगाये गये हैं. कन्यादान सेट में 101 पीस बरतन है जबकि दुल्हन सेट में 151 पीस बरतन है. 4000 रुपये की बेडशीट 1350 रुपये में उपलब्ध है. अन्य बेडशीट की कीमत 150 रुपये से शुरू होती है. 2000 रुपये की खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है जबकि 5000 रुपये पर स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है. एक कपल के लिए दार्जिलिंग टूर का भी ऑफर है.

Next Article

Exit mobile version