संवाददाता, पटना हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन बार-बार नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना बनाता है, साथ ही उसकी तिथि भी निर्धारित करता है, पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू नहीं हो पाता है. कुछ ऐसा ही बुधवार को भी हुआ. अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने बाइपास के किनारे के नाले से अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा तैयार की थी, लेकिन बुधवार को नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू नहीं किया गया. यह क्यों शुरू नहीं हुआ, अंचल के पदाधिकारियों को भी पता नहीं है, जबकि अंचल ने ही इसकी पूरी व्यवस्था की थी. अब शनिवार से हटेगा अतिक्रमणअपर नगर आयुक्त ने बताया कि कंकड़बाग कार्यपालक पदाधिकारी दूसरे कार्य में व्यस्त हो गये, जिससे अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया जा सका है. अब शनिवार को हर हाल में अभियान शुरू कर दिया जायेगा. तय कार्यक्रम के अनुरूप ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसमें सबसे पहले बाइपास किनारे से जीरो माइल तक अतिक्रमण हटाया जायेगा, क्योंकि इस नाले पर सबसे अधिक अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसके बाद सभी नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
फिर शुरू नहीं हुआ नाले पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान
संवाददाता, पटना हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन बार-बार नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना बनाता है, साथ ही उसकी तिथि भी निर्धारित करता है, पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू नहीं हो पाता है. कुछ ऐसा ही बुधवार को भी हुआ. अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) शीर्षत कपिल अशोक ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement