अब आशियाना-दीघा रोड पर लगेगी स्ट्रीट लाइट
संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. हवाई अड्डा रोड, दारोगा राय पथ, वीरचंद पटेल पथ पर स्ट्रीट लाइट लग चुके हैं. अब आशियाना-दीघा रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. इस रोड पर राजीव नगर नाला […]
संवाददाता, पटनानगर निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की कवायद शुरू हो गयी है. हवाई अड्डा रोड, दारोगा राय पथ, वीरचंद पटेल पथ पर स्ट्रीट लाइट लग चुके हैं. अब आशियाना-दीघा रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. इस रोड पर राजीव नगर नाला के समीप तक स्ट्रीट लाइट लगेंगे. इसको लेकर अगले दो-तीन दिनों में काम शुरू हो जायेगा.स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ओल्ड बाइपास रोड, बोरिंग रोड व बोरिंग केनाल रोड आदि सड़कों पर कार्य शुरू किया जायेगा. इन सड़कों पर ओवर हेड बिजली तार जाने के कारण स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर परेशानी हो रही है. ओवर हेड विद्युत तार होने के कारण लाइट लगाने में क्या उपाय हो सकता है, इसको लेकर निगम प्रशासन व बुडको प्रशासन के बीच विचार-विमर्श किया जा रहा है. शीघ्र ही कोई रास्ता निकाल कर इन सड़कों पर भी लाइट लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग से मांगी सूची . निगम क्षेत्र की कई सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग से होता है,जिसकी जानकारी निगम के पास नहीं होती है. इस तरह की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने पथ निर्माण विभाग से हाल में निर्माण कराये गये सड़कों की सूची की मांगी है ताकि इन सड़कों पर भी लाइट लग सके. कोटनिगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों पर लाइट लगेगी. आशियाना-दीघा रोड पर लाइट लगाने का काम शुरू होगा. साथ ही आरसीडी से हाल में बने सड़कों की सूची मांगी गयी है. जय सिंह, नगर आयुक्त