अभियंता का जल्द हो ट्रांसफर, नहीं तो काम बंद

– कर्मचारी यूनियन ने की बैठक संवाददाता, पटनादानापुर मंडल के विद्युत अभियंता (कोचिंग) एसएन राय की एक सप्ताह में अगर ट्रांसफर नहीं होता है, तो इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे. इतना ही नहीं पूरे दानापुर मंडल में जो भी ऐसे कर्मचारी हैं, जो 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:05 PM

– कर्मचारी यूनियन ने की बैठक संवाददाता, पटनादानापुर मंडल के विद्युत अभियंता (कोचिंग) एसएन राय की एक सप्ताह में अगर ट्रांसफर नहीं होता है, तो इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे. इतना ही नहीं पूरे दानापुर मंडल में जो भी ऐसे कर्मचारी हैं, जो 15 साल से जमे हुए हैं उनका भी ट्रांसफर किये जाये. यह कहना है इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह का. बुधवार को यूनियन के आला अधिकारी एक बैठक आयोजित की इसमें फैसला लिया गया है कि लगातार एक जगह पर 15 साल से काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाये. इससे रेलवे व कर्मचारियों में काम करने का तरीका बदल जायेगा. बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एके शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग के समस्त रेलकर्मी व यूनियन ने दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता से बहुत जल्द मुलाकात करेंगे और एक सप्ताह का समय देंगे ताकि अधिकारियों का ट्रांसफर व रेलवे के काम में प्रगति हो सके. बैठक में विजय कुमार सिंह, सीएस भगत, विद्या नंद सिंह, प्रजापति सिंह, आलम, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे.क्या कहते हैं एसएन राय हंगामा करने से पहले यूनियन को चाहिए था कि ट्रांसफर के जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपे और हटाने की मांग करे. अगर अधिकारी को लगता है कि मेरा ट्रांसफर हो, तो मुझे मंजूर है. इतना ही नहीं मैं हमेशा ट्रांसफर होने को तैयार रहता हूं.

Next Article

Exit mobile version