दानापुर का है अपहरणकांड का मुख्य सरगना अजय

दानापुऱ गया के डॉक्टर दंपती के अपहरण मामले का मुख्य आरोपित औरंगाबाद के मूल निवासी पूर्व डीएसपी मंगल सिंह का बेटा अजय सिंह दानापुर के रुकनपुरा में रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 वर्षों से अजय सिंह का परिवार यहां रह रहा है. हालांकि, कई वर्षों से अजय सिंह यहां कम ही आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:05 PM

दानापुऱ गया के डॉक्टर दंपती के अपहरण मामले का मुख्य आरोपित औरंगाबाद के मूल निवासी पूर्व डीएसपी मंगल सिंह का बेटा अजय सिंह दानापुर के रुकनपुरा में रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 20 वर्षों से अजय सिंह का परिवार यहां रह रहा है. हालांकि, कई वर्षों से अजय सिंह यहां कम ही आता था. हालांकि, अपने परिवार मिलने कभी-कभी रुकनपुरा आता था. सूत्रों के अनुसार, अजय सिंह बराबर अपना रूप-रंग बदलता रहता था. अजय सिंह शातिर था और वह कई अपहरण के मामलों में मास्टर माइंड भी रहा है. वह दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों में रह कर अपहरण की घटना को अंजाम देता था. पटना के कई थानों में अजय सिंह पर मामले दर्ज हैं. पटना में भी हुए अपहरण में वह नामजद है. अजय का रुकनपुरा ओवरब्रिज के पास दो मंजिला मकान है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो वर्षों पूर्व अजय के पिता मंगल सिंह की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version