गरमी की तपिश बढ़ते ही हाफने लगे फीडर
संवाददाता,पटना : राजधानी में गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली की मांग बढ़ गयी है. फीडर में लगे ट्रांसफॉर्मर गरम हो रहे हैं और बिजली गुल हो रही है. बुधवारको अशोक राजपथ, सुलतानगंज, शनिचरा, महावीर कॉलोनी, कुम्हरार, सीपारा, रामलखन पथ, पूर्वी-पश्चिमी आरके नगर, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड इलाकों […]
संवाददाता,पटना : राजधानी में गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली की मांग बढ़ गयी है. फीडर में लगे ट्रांसफॉर्मर गरम हो रहे हैं और बिजली गुल हो रही है. बुधवारको अशोक राजपथ, सुलतानगंज, शनिचरा, महावीर कॉलोनी, कुम्हरार, सीपारा, रामलखन पथ, पूर्वी-पश्चिमी आरके नगर, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड इलाकों में सुबह से लेकर देर शाम तक बिजली की आंखमिचौनी का खेल चलता रहा.