अपहृत बॉस्केट बॉल खिलाड़ी स्वयं घर लौटी
पटना/भागलपुर बिहार बॉस्केट बॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पटना टीम से भागलपुर गयी अपहृत खिलाड़ी राखी कुमारी (16) बुधवार को स्वयं अपने घर पटना लौट आयी. वह पटना के सिविल कोर्ट जिला अधिवक्ता संघ के परिसर की रहने वाली है और महेंद्रुघाट स्थित सेंट जोसेफ कान्वेंट हाइ स्कूल में दसवीं की छात्रा […]
पटना/भागलपुर बिहार बॉस्केट बॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पटना टीम से भागलपुर गयी अपहृत खिलाड़ी राखी कुमारी (16) बुधवार को स्वयं अपने घर पटना लौट आयी. वह पटना के सिविल कोर्ट जिला अधिवक्ता संघ के परिसर की रहने वाली है और महेंद्रुघाट स्थित सेंट जोसेफ कान्वेंट हाइ स्कूल में दसवीं की छात्रा है. उसी स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए वह भागलपुर आयी थी. इसी दौरान उसके प्रेमी राज उर्फ राजीव ने उसका कार्यक्रम स्थल से अपहरण कर लिया था. इस मामले ललमटिया थाने में राजा के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. अपहरण के बाद भागलपुर पुलिस लगातार संभावित जगह में दबिश दे रही थी. लड़का-लड़की का अंतिम लोकेशन कोलकाता में मिला था. बढ़ती पुलिस दबिश के कारण राखी घर लौटी. हालांकि आरोपी युवक पकड़ा नहीं गया है. राखी के पिता राघवेंद्र कुमार सिंह कोर्ट में कार्यरत हैं.