शराबी पति से परेशान महिला ने बेटे सहित खुद को फूंका

नौबतपुर: थाना क्षेत्र के नौबतपुर पेठिया बाजार के पास स्थित घर में मंगलवार की देर रात अपने शराबी पति से ऊब कर 35 वर्षीया महिला अपने सात वर्षीय बेटे के साथ शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार पेठिया बाजार निवासी महेश साव अपनी पत्नी लखपतिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:50 AM
नौबतपुर: थाना क्षेत्र के नौबतपुर पेठिया बाजार के पास स्थित घर में मंगलवार की देर रात अपने शराबी पति से ऊब कर 35 वर्षीया महिला अपने सात वर्षीय बेटे के साथ शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार पेठिया बाजार निवासी महेश साव अपनी पत्नी लखपतिया देवी व अपने दो बच्चों के साथ रहता था. महेश हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था . घर आने के बाद अपनी पत्नी से झगड़ा करता था.

जानकारी के अनुसार महेश की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी . वह शराब के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगता और न देने पर मारपीट करता था. इस घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने थाने पहुंच कर पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ बीके चौधरी और एएसआइ रामचंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ा दोनों के शवों को कब्जे में लेकर थाने ले आयी, जिसे बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजा.

बेटी गयी थी बूआ के पास
महेश की नौ वर्षीया पुत्री अपने बुआ के यहां गयी हुई थी, जिसके कारण उसकी जान बच गयी. उक्त महिला की शादी 15 वर्ष पूर्व महेश से हुई थी. मृतका लखपतिया देवी का मायके उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में है. घटना के बाद से महेश फरार है. पुलिस ने लखपतिया के पिता व भाई को इस घटना की सूचना दे दी है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version