अधीक्षक कक्ष से निकलने के बाद टीम के सदस्य अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे. जहां काफी संख्या में मरीजों को देख अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. टीम वहां से रेडियोलॉजी विभाग पहुंची. जहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन मशीनों के संबंध में जानकारी ली. टीम के सदस्यों को अधीक्षक ने बताया तीन र्पोटेवेल व दो बड़ी एक्स-रे मशीन है. सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है, जबकि एमसीआइ के मापदंड के अनुकूल पांच एक्स-रे मशीन होनी चाहिए.
टीम यहां से आंख विभाग पहुंची व विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद से मरीजों को मिलनेवाली सुविधा की जानकारी ली. टीम ने अस्पताल में इंटरकॉम नहीं रहने का कारण पूछा. इस पर बताया गया कि पहले यह सुविधा थी, लेकिन केबल में खराबी से सुविधा बंद है. यहां से टीम कॉलेज चली आयी. वहां भी शिक्षकों का शारीरिक सत्यापन किया. साथ ही कॉलेज के ऑडिटोरियम को देखा. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद से विकास के संबंध में जानकारी ली. टीम के निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार, प्राचार्या डॉ शिवकुमारी प्रसाद,अस्पताल प्रबंधक धर्मेद्र कुमार व अध्यक्ष शामिल थे.