15 दिनों में मुआवजा, नहीं तो करेंगे आंदोलन : मंगल

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि यदि राज्य सरकार किसानों को फसल क्षति पूर्ति मुआवजे का भुगतान 15 दिनों में नहीं करती है, तो भाजपा किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कैमूर के संतोष कुमार सिंह के मिलन समारोह कार्यक्रम के बाद पत्रकार सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 6:54 AM
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि यदि राज्य सरकार किसानों को फसल क्षति पूर्ति मुआवजे का भुगतान 15 दिनों में नहीं करती है, तो भाजपा किसानों के समर्थन में आंदोलन करेगी. वे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कैमूर के संतोष कुमार सिंह के मिलन समारोह कार्यक्रम के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

पांडेय ने कहा कि धान की खरीद में भी सरकार किसानों को मदद नहीं कर सकी. इसके कारण किसानों को बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा. इसके पहले श्री सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. पिछले दिनों की गयी घोषणा को लागू तो किया नहीं गया, और नये नयी घोषणाएं की जा रही हैं.

पांडेय ने कहा कि सिर्फ भाजपा को रोकने के लिए जनता परिवार का महाविलय हो रहा है. इसे बिहार की जनता समझ रही है. इनका एजेंडा विकास का नहीं है. इनके चाहने से भाजपा रुकनेवाली नहीं है. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. भाजपा में शामिल हुए शाहाबाद के संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वे अपने शरीर के खून का एक-एक कतरा पार्टी के विकास के लिए लगा देंगे. मिलन समारोह में गोपालगंज के राज कुमारी शर्मा, महेंद्र प्रसाद यादव, डॉ आशुतोष त्रिवेदी, डॉ राजीव सिंह आदि शामिल थे. मिलन समारोह में पार्टी प्रवक्ता डॉ संजय मयूख, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version