नकली कोल्ड ड्रिंक कंपनी पर छापा, मशीन जब्त
बांका. जिलाधिकारी साकेत कुमार की पहल पर एसडीओ शिव कुमार पंडित के नेतृत्व में बुधवार की सुबह सात बजे तीन सदस्यीय टीम ने नकली कोल्ड ड्रिंक बनानेवाली फैक्टरी में छापेमारी की. टीम में फूड इंस्पेक्टर मो इकबाल, बांका एमओ सीबी सिंह व बाराहाट एमओ डीडी सिंह महेशाडीह गांव पहुंचे और कंपनी में तलाशी ली. ताला […]
बांका. जिलाधिकारी साकेत कुमार की पहल पर एसडीओ शिव कुमार पंडित के नेतृत्व में बुधवार की सुबह सात बजे तीन सदस्यीय टीम ने नकली कोल्ड ड्रिंक बनानेवाली फैक्टरी में छापेमारी की. टीम में फूड इंस्पेक्टर मो इकबाल, बांका एमओ सीबी सिंह व बाराहाट एमओ डीडी सिंह महेशाडीह गांव पहुंचे और कंपनी में तलाशी ली. ताला तोड़ने के बाद सच्चाई सामने आयी. जांच टीम ने दो कैरेट टाइगर कोल्ड ड्रिंक, 10 पॉकेट रानो एक्वा पानी, प्लास्टिक, कोल्ड ड्रिंक तैयार करने वाली मशीन, पैकेजिंग मशीन सहित अन्य कई सामान को जब्त किया गया.