तापमान में गिरावट, फिर भी तप रहा शहर

संवाददातापटना : पिछले तीन दिनों से राजधानी का तापमान 40 व 41 से अधिक दर्ज किया जा रहा है, लेकिन बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट रिकार्ड की गयी. हालांकि, तापमान में गिरावट होने के बाद भी शहर तप रहा है. सुबह से लेकर शाम तक लोग चिलचिलाती धूप व गरम पछुआ हवा की थपेड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 12:14 PM

संवाददाता
पटना : पिछले तीन दिनों से राजधानी का तापमान 40 व 41 से अधिक दर्ज किया जा रहा है, लेकिन बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट रिकार्ड की गयी. हालांकि, तापमान में गिरावट होने के बाद भी शहर तप रहा है. सुबह से लेकर शाम तक लोग चिलचिलाती धूप व गरम पछुआ हवा की थपेड़ों से परेशान हो रहे है. हालांकि, दिन में कभी-कभी पुरवा हवा भी चलनी शुरू हो जाती है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और गरमी की तपिश बरकरार रहेगी.

बुधवार को सुबह से चिलचिलाती धूप निकली और साथ ही गरम पछुआ हवा भी चल रही है. यह गरम हवा राजस्थान के रेगिस्तानी इलाका से आ रही है. इससे सूबे में तीखी गरमी महसूस किया जा रहा है. दोपहर में आसमान से आग बरसना शुरू हो जाती है, जो चेहरा जुलसाने वाली होती है. हालांकि, बुधवार को दिन में एक से दो घंटा के लिए पुरवा हवा भी चली, जिससे अधिकतम तापमान 41 से घट कर 39.0 डि.से रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर राम कुमार गिरि ने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और चिलचिलाती धूप के साथ ऐसे ही गरमी महसूस की जाएगी. हालांकि, दो दिनों के बाद मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना है और हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आयेगी.

गरमी की तपिश बढ़ते ही हांफ रहे फीडर
संवाददाता, पटना : राजधानी में गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली की मांग बढ़ गयी है. इस बढ़े मांग में फीडर हांफना शुरू कर दिया है. बिजली की बढ़े मांग को आपूर्ति करने के साथ साथ गरमी की तपिश से फीडर में लगे ट्रांसफॉर्मर गरमा जा रहा है और ऑटोमेटिक बिजली कट हो जा रहा है. इससे राजधानी के दर्जनों इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी का खेल चल रहा है.

राजधानी के हर मुहल्लों में 24 घंटों में आठ से दस बार 15 से 20 मिनट के लिए गुल हो रही है. इसका कारण है कि फीडर चिलचिलाती धूप में गरमा जा रहा है और स्वत: बिजली कट हो जा रहा है. इससे अशोक राजपथ, सुलतानगंज, शनिचरा, महावीर कॉलोनी, कुम्हरार, सीपारा, रामलखन पथ, पूर्वी-पश्चिमी आरके नगर, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड आदि इलाकों में सुबह से लेकर देर शाम तक बिजली की आंखमिचौनी का खेल चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version