पटना : राजधानी के दीघा इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूली बस ने पंद्रह साल के छात्र को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के दीघा इलाके में रामजीचक के पास तेज रफ्तार से आ रही एक स्कूली बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित बस की चपेत में आने से बाइक सवार पंद्रह वर्षीय स्कूली छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई. अमन की पहचान यहां के ज्ञान दीप स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के तौर पर की गई है. घटना के बाद इलाके के स्थानीय नागरिकों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए घंटों सड़क जाम कर दिया.
इससे पहले कल ही राजधानी के कदमकुआं थाने के नाला रोड में आंबेडकर भवन के सामने तीव्र गति से आ रही स्कॉर्पियो ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी और फिर असंतुलित होते हुए फुटपाथ पर चढ़ गयी और पैदल जा रहे छात्र नरेश कुमार (झारखंड) को घसीटते हुए 150 मीटर तक ले गयी. इस दौरान उसके सामने आनेवाले तीन अन्य वाहनों को भी स्कॉर्पियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.