नक्सलग्रस्त 10 जिलों के जंगलों में वन विभाग ऑपरेशन अभियान में करेगा सहयोग
पटना. बिहार के 10 जिलों के वन क्षेत्र नक्सल और माओवाद प्रभावित हैं. इन वन क्षेत्रों में वन विभाग को ऑपरेशन अभियान चलाने में गृह मंत्रालय को सहयोग करना होगा. गृह मंत्रालय से इस बाबत वन पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 10 जिलों के वन क्षेत्रों को नक्सल […]
पटना. बिहार के 10 जिलों के वन क्षेत्र नक्सल और माओवाद प्रभावित हैं. इन वन क्षेत्रों में वन विभाग को ऑपरेशन अभियान चलाने में गृह मंत्रालय को सहयोग करना होगा. गृह मंत्रालय से इस बाबत वन पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 10 जिलों के वन क्षेत्रों को नक्सल व माओवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. गृह मंत्रालय ने वन विभाग को जो सूची भेजी है, उनमें उनमें भोजपुर, पूर्वी चंपारण, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, बांका, लखीसराय, बेगूसराय और खगडि़या के वन क्षेत्र को नक्सल व माओवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. इन क्षेत्रों में गृह मंत्रालय ने किसी भी समय ऑपरेशन अभियान चलाने के लिए वन विभाग से कोई आपत्ति न करने का अनुरोध किया है.