प्राथमिक शिक्षक संघ ने वापस ली हड़ताल
माध्यमिक शिक्षक संघ आज लेगा निर्णयसंवाददाताा.पटनाशिक्षा मंत्री पीके शाही के एलान के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार की शाम काम पर लौटने का निर्णय लिया. शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ देर शाम हुई वार्ता के बाद संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए हड़ताल वापस लेने की […]
माध्यमिक शिक्षक संघ आज लेगा निर्णयसंवाददाताा.पटनाशिक्षा मंत्री पीके शाही के एलान के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार की शाम काम पर लौटने का निर्णय लिया. शिक्षा मंत्री पीके शाही के साथ देर शाम हुई वार्ता के बाद संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. संघ ने दावा किया कि 80% प्राथमिक नियोजित शिक्षक उनके साथ हैं और शुक्रवार से सभी स्कूल खुल जायेंगे. शिक्षा मंत्री के मुताबिक माध्यमिक शिक्षक संघ हड़ताल समाप्त करने की शुक्रवार को घोषणा करेगा. इसके बाद स्कूलों में तालाबंदी खत्म हो जायेगी. इसकी सूचना सरकार को 11:30 बजे मिल जायेगी. इधर, शिक्षा मंत्री के साथ नियोजित शिक्षकों की वार्ता जारी है. श्री शाही ने कहा कि छात्रहित के सवाल पर हड़ताल वापस लेने की उनकी अपील पर शिक्षक संघ ने पहल की और हड़ताल खत्म करने को राजी हुए.