बिहटा की खबर सं / पेज 7
पालीगंज से लापता युवक का शव बिहटा से बरामद / फोटोरेल लाइन पर मिला शवपरिजन ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोपबिहटा . गुरु वार को बिहटा- पाली हॉल्ट के उपलाइन के पोल संख्या 573/25-27 के समीप ट्रेन से कटे 30 वर्षीय युवक की लाश बिहटा जीआरपी ने बरामद की है. युवक की पहचान पालीगंज […]
पालीगंज से लापता युवक का शव बिहटा से बरामद / फोटोरेल लाइन पर मिला शवपरिजन ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोपबिहटा . गुरु वार को बिहटा- पाली हॉल्ट के उपलाइन के पोल संख्या 573/25-27 के समीप ट्रेन से कटे 30 वर्षीय युवक की लाश बिहटा जीआरपी ने बरामद की है. युवक की पहचान पालीगंज के खपुरा गांव से एक दिन पूर्व से लापता रामकेश्वर यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की जा रही है. घटना की सूचना पर स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया. इस संबंध में जीआरपी थानाप्रभारी ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कही. मृतक की पत्नी संगीता देवी का कहना था कि बीते बुधवार को 10 बजे घर से खाना खाने के बाद पालीगंज बाजार के लिए निकले थे. शाम के करीब चार बज कर 44 मिनट पर मेरे मोबाइल पर फोन कर कहा था कि किसी स्टेशन के समीप एक कमरे मे कुछ लोग मेरा हाथ-पैर बांध कर मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद हमलोगों ने पालीगंज थाने पहुंच कर पुलिस को सारी घटना से अवगत कराते हुए उनकी बरामदगी की गुहार लगायी थी. गुरुवार की सुबह बिहटा दौलतपुर के एक रिश्तेदार ने रेल लाइन पर शव होने की सूचना दी गयी, जिसकी पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी.