एसपी ने दो दारोगा को किया निलंबित
बिहारशरीफ . पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने गुरुवार को लहेरी थाना में पदस्थापित सहायक दारोगा रजी अहमद व पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी का यह आदेश उनके औचक निरीक्षण के बाद जारी किया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की संध्या एसपी लहेरी थाना में औचक निरीक्षण में […]
बिहारशरीफ . पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने गुरुवार को लहेरी थाना में पदस्थापित सहायक दारोगा रजी अहमद व पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी का यह आदेश उनके औचक निरीक्षण के बाद जारी किया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की संध्या एसपी लहेरी थाना में औचक निरीक्षण में पहुंचे थे जहां ओडी प्रभारी अपने ड्यूटी से फरार पाये गये थे, जबकि क्षेत्र की गश्ती के जिम्मेवारी संभालने वाले सहायक दारोगा पंकज कुमार थाने के समीप गश्ती जीप को खड़ी कर फरार थे. पुलिस अधीक्षक ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों लापरवाही स्वयं देखी थी. एसपी द्वारा दो पुलिस पदाधिकारी के निलंबन के अलावे लहेरी इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण की मांग भी की है.