चक्रवाती तूफान से क्षति का मेमोरेंडम तैयार, 434.76 करोड़ की हुई क्षति
संवाददाता, पटना2015 बिहार के लिए आपदाओं के लिए याद किया जायेगा. साल के पहले चार माह में ही राज्य को तीन-तीन आपदाओं का सामना करना पड़ा. जिसमें बे मौसम बारिश, ओला वृष्टि, चक्रवाती तूफान और भूकंप की मार का सामना करना पड़ा. राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले चरण की आपदा में हुई […]
संवाददाता, पटना2015 बिहार के लिए आपदाओं के लिए याद किया जायेगा. साल के पहले चार माह में ही राज्य को तीन-तीन आपदाओं का सामना करना पड़ा. जिसमें बे मौसम बारिश, ओला वृष्टि, चक्रवाती तूफान और भूकंप की मार का सामना करना पड़ा. राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले चरण की आपदा में हुई क्षति के लिए केंद्र सरकार को दो हजार करेाड़ 40 लाख रुपये के कृषि इनपुट सब्सिडी सहित अन्य मद में धन के लिए मेमोरेंडम सौंपा. पुन: चक्रवाती तूफान से हुई क्षति के लिए 4376.207 रुपये का मेमोरेंडम तैयार किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेमोरेंडम जल्द ही केंद्र सरकार को सौंप दिया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस मद में राशि की मांग की गयी है उसमें (लाख में)अनुग्रह अनुदान- 228.064 मुफ्त सहाय- 3195.873गृह क्षति – 23182.6 वस्त्र और वर्तन के लिए- 1849.95कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए- 14389.42पशु क्षति मद में – 15.30 बिजली करण मद में- 615.00 कुल- 4376.207 लाख रुपये