रुक्मिण फिएट का समर चेकअप कैंप शुरू ,विज्ञापन,सं
फोटो पटना में संवाददाता,पटना कंकड़बाग स्थित रुक्मिणी फिएट का तीन दिवसीय समर चेकअप कैंप गुरुवार से शुरू हो गया. समापन नौ मई को होगा. शोरूम के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर ने बताया कि कैंप में आने पर पार्ट्स की मैकेनिकल रिपेयरिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ में नेटवर्क सपोर्ट व […]
फोटो पटना में संवाददाता,पटना कंकड़बाग स्थित रुक्मिणी फिएट का तीन दिवसीय समर चेकअप कैंप गुरुवार से शुरू हो गया. समापन नौ मई को होगा. शोरूम के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर ने बताया कि कैंप में आने पर पार्ट्स की मैकेनिकल रिपेयरिंग पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ में नेटवर्क सपोर्ट व रोड असिस्टेंस की भी सुविधा दी जा रही है. फिएट की कई गाडि़यों पर सीमित समय के लिए आकर्षक ऑफर है. लोगों को फिएट की एवेंचुरा काफी पसंद आ रही है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6,54,631 रुपये है. साथ ही फिएट की पुंटो और लीनिया भी अपने सेगमेंट में काफी पसंद की जा रही है.