उलट बयानी कर रहे नेता प्रतिपक्ष : निहोरा

संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव उलट बयानी कर रहे हैं. केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार कोई भी जनपक्षीय काम नहीं कर रही और पूंजीपतियों के साथ मिल कर लूटपाट करने के लिए आम जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 11:04 PM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव उलट बयानी कर रहे हैं. केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार कोई भी जनपक्षीय काम नहीं कर रही और पूंजीपतियों के साथ मिल कर लूटपाट करने के लिए आम जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है. वे सब के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही कोसने का काम करते हैं. डा. यादव ने कहा कि पूरी दुनिया को बिहार में विकास नजर आ रहा है, मगर नंदकिशोर यादव को बिहार में विकास कार्य ठप दिखता है. बिहार में वही कार्य ठप है जो केंद्र सरकार के पैसे से होना है, क्योंकि उनकी पार्टी की केंद्र सरकार जानबूझ कर पैसे नहीं दे रही है. पाखंड और अहंकार में डूबे भाजपा नेता अपने निजी स्वार्थ को साधने के लिए जनहित के कार्यों में भी धोखेबाजी करने पर आमादा हैं. उन्होंने कहा कि सुशासन और कानून का राज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की पहचान है. झारखंड समेत दूसरे राज्यों से तुलना कर के देख लें कि यहां अमन चैन कायम है.

Next Article

Exit mobile version