दीवार गिरने से एक भाई की मौत, दूसरा घायल
सहरसा सदर. गुरुवार को कहरा सदर प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद वार्ड नंबर 11 में एक दीवार गिर जाने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं एक 25 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मालूम हो कि गुरुवार को सिटानाबाद में स्व शोएब अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी व 20 वर्षीय […]
सहरसा सदर. गुरुवार को कहरा सदर प्रखंड क्षेत्र के सिटानाबाद वार्ड नंबर 11 में एक दीवार गिर जाने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं एक 25 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मालूम हो कि गुरुवार को सिटानाबाद में स्व शोएब अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी व 20 वर्षीय मो मुश्ताक अंसारी अपने घर के पिछवाड़े बांस काट रहे थे. बांस काटने के दौरान गर्मी के कारण घर की दीवार से सट कर छाया में दोनों भाई आराम करने लगे. उसी दौरान दीवार एकाएक दोनों भाईयों के शरीर पर गिर गया. इसमें मो मुश्ताक की मौत हो गयी, जबकि मो शमशेर बुरी तरह से घायल हो गया.