सीएनएलयू में रैगिंग, छात्र आंदोलन पर उतरे

पटना: चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में बुधवार की रात सीनियर और जूनियर में झड़प हुई. इसके बाद मामला काफी तुल पकड़ लिया. जूनियर ने सीनियर पर रैगिंग लेने का आरोप लगाया है. इस मामले में जूनियर छात्रों ने गुरुवार की सुबह कैंपस में हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:15 AM
पटना: चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में बुधवार की रात सीनियर और जूनियर में झड़प हुई. इसके बाद मामला काफी तुल पकड़ लिया. जूनियर ने सीनियर पर रैगिंग लेने का आरोप लगाया है.

इस मामले में जूनियर छात्रों ने गुरुवार की सुबह कैंपस में हंगामा किया और कॉलेज प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. फस्र्ट इयर के छात्रों ने क्लास का बहिष्कार किया. इसके बाद सीएनएलयू के रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिंह ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिला आंदोलन को शांत कराया. करीब दो घंटे छात्रों ने आंदोलन वापस लिया. रैगिंग की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्यों की कमेटी बनायी है. इसमें सिविल कोर्ट के दो रिटायर्ड जज व कॉलेज के एक टीचर शामिल हैं. कमेटी 11 मई से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंपेगी. डॉ एसपी सिंह ने कहा कि रिपोर्ट आते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. अगर कुछ दोषी पाये गये तो उन्हें हॉस्टल से भी निकाल दिया जायेगा.

कमरे में बुला कर रैगिंग
फस्र्ट इयर के छात्रों ने कहा कि बुधवार की देर रात सीनियर छात्रों (थर्ड इयर) ने अपने कमरे में बुला कर मारपीट की और रैगिंग ली. वहीं इस मामले पर सीनियर छात्रों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. बस जूनियर छात्रों को ऐसे ही कमरे में बुलाया गया था. मारपीट के दौरान फस्र्ट इयर के कुछ छात्र घायल हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सीएनएलयू के रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिंह ने पुलिस को सूचना दी और वार्डन के साथ हॉस्टल पहुंचे. रात दो बजे तक छात्रों को समझाया और मामला को शांत कराया. रैगिंग से पीड़ित एक छात्र के पिता रात 11 बजे हॉस्टल पहुंचे और अपने बेटे को साथ ले गये.

Next Article

Exit mobile version