रविवार को पहुंची शनिवार की गरीब रथ, यात्री हुए परेशान

पटना : भागलपुर से आनंद विहार नयी दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार को 24 घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची. शनिवार की शाम सात बजे आने वाली यह ट्रेन रविवार की शाम सात बजे जंकशन आयी. इसके कारण पटना जंकशन से इस ट्रेन में आरक्षण कराने वाले यात्री दिन भर परेशान रहे. विलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 2:33 AM

पटना : भागलपुर से आनंद विहार नयी दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार को 24 घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची. शनिवार की शाम सात बजे आने वाली यह ट्रेन रविवार की शाम सात बजे जंकशन आयी. इसके कारण पटना जंकशन से इस ट्रेन में आरक्षण कराने वाले यात्री दिन भर परेशान रहे.

विलंब का समय लगातार बढ़ता देख कई यात्रियों ने अपना आरक्षण रद्द करा लिया. ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले यात्री अधिक परेशान रहे. ट्रेवल एजेंटों ने यात्रियों को स्टेशन मैनेजर से विलंब का समय लिखवा कर लाने पर ही पूरा रिफंड करने की बात कही, मगर स्टेशन पर डिप्टी एसएस ने इसे पूरी तरह ऑनलाइन मामला बताते हुए लिखित सूचना देने से इंकार कर दिया. वहीं दूसरी तरफ जंकशन पर नये एस्केलेटर मशीन के फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर दूसरे दिन भी कार्य चला. इससे दूसरे दिन भी ट्रैफिक ब्लॉक रहा.

चलती है एक ही रैक : रेल अधिकारियों ने बताया कि गरीब रथ की एक ही रैक भागलपुरआनंद विहार के बीच चलती है. एक तरफ से विलंब से आने पर दूसरे तरफ से यह ट्रेन खुदखुद विलंबित हो जाती है.

नयी दिल्ली से भागलपुर गयी गरीब रथ काफी विलंब से गयी थी, जिसके कारण इसके लौटने में भी विलंब हुआ. वहीं, इस्लामपुर से नयी दिल्ली वाली मगध एक्सप्रेस भी पटना से पुनर्निधारित कर चलायी गयी.

यह ट्रेन रात आठ बजे के बाद ही पटना जंकशन से खुल सकी. रेल प्रशासन ने यात्रियों को ट्रेन के आगमनप्रस्थान की जानकारी देने के लिए केबल कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी है. मगर रविवार को यह सुविधा गड़बड़ रही.

Next Article

Exit mobile version