परिवार के साथ देखने लायक मूवी
तनु वेड्स मनु में सबसे अच्छी बात यह है कि इस मूवी को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इस मूवी में लव अफेयर के साथ कॉमेडी भी है, जो पूरे परिवार का मनोरंजन करती है. सबसे रोचक तो इस मूवी के दोनों किरदार तनु और मनु हैं. मनु एक डॉक्टर है अमेरिका […]
तनु वेड्स मनु में सबसे अच्छी बात यह है कि इस मूवी को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इस मूवी में लव अफेयर के साथ कॉमेडी भी है, जो पूरे परिवार का मनोरंजन करती है. सबसे रोचक तो इस मूवी के दोनों किरदार तनु और मनु हैं. मनु एक डॉक्टर है अमेरिका में और शादी करने के लिए आता है इंडिया, जहां उसकी मुलाकात एक बेहोश लड़की तनु से हो जाती है. इस मूवी में पप्पी भैया का भी काफी दिलचस्प किरदार है. इस मूवी को देखने की वजह बनती है कि फिर से तनु वेड्स मनु की यादें ताजा हो जाती हैं. फिर से एक नयी लव स्टोरी देखने का मौका मिलेगा. इस मूवी के ट्रेलर में सबसे ज्यादा अच्छा कंगना का डबल रोल है. निवेदिता सिंह राजपूत, चंडीपथ, पाटलिपुत्र, पटना