जनता दल की विलय प्रक्रिया अपने रास्ते पर बढ रही है : नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जनता दल में अलग-अलग दलों के विलय की प्रक्रिया अपने रास्ते पर चल रही है. नीतीश ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन के प्रवास से लौटने के बाद पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान मैंने मुलायम सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:54 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जनता दल में अलग-अलग दलों के विलय की प्रक्रिया अपने रास्ते पर चल रही है. नीतीश ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन के प्रवास से लौटने के बाद पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान मैंने मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद और शरद यादव के साथ लाभप्रद बातचीत की. इसके साथ ही जदयू के भीतर भी बातचीत हुई.

विलय प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रहे नीतीश कुमार ने कहा, इस मामले में सब कुछ सही दिशा में चल रहा है. विलय प्रक्रिया अपने रास्ते पर बढ़ रही है और सकारात्मक परिणाम आयेंगे. उन्होंने कहा कि अभी नया कुछ नहीं है जो मीडिया के साथ साझा किया जाये. उन्होंने जनता दल के विलय में मीडिया की दिलचस्पी पर उसका शुक्रिया अदा किया और इस प्रक्रिया के संबंध में जताई जा रहीं सभी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया.

नीतीश ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की जिस दौरान उन्होंने बिहार को विशेष सहायता देने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा. जनता परिवार के दलों ने 15 अप्रैल को बैठक की थी और मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मुखिया घोषित किया गया था. इसके बाद मुलायम, नीतीश, लालू और शरद यादव समेत वरिष्ठ नेताओं ने पिछले तीन दिन तक दिल्ली में पार्टी का साझा चुनाव चिह्न और झंडा तय करने के संबंध में बातचीत की. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार व लालू यादव ने इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आपस में सीट बंटवारे पर भी विस्तार से चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version